Latest Breaking News Read breaking stories and opinion articles, Full-2-knowledge And , TODAY TRENDING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 14 January 2020

सिद्धार्थ और शैफाली मिलकर शहनाज की टांग खिचाई ?


सिद्धार्थ और शैफाली मिलकर शहनाज की टांग खिचाई करते हैं




Bigboss 13 इन दिनों काफी चर्चा में है। इसकी वजह शो के कंटेस्टेंट हैं जो आए दिन घर में बवाल मचाए रहते हैं। कभी शो में प्यार नजर आता है तो कभी लड़ाई झगड़ा दिखाई दे रहा है। इस सबकी वजह से शो लगातार टीआरपी में टॉप पर बना हुआ है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से फेमस शहनाज गिल काफी चर्चा में हैं। उनका एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कनेक्शन काफी चर्चा बटोर रहा है।



इस बीच शो का एक वीडियो सामने आया है। इंस्टाग्राम पर आए इस वीडियो में शहनाज और सिद्धार्थ गार्डन एरिया में एक दूसरे के साथ बैठे नजर आते हैं। इतने में वहां एक्ट्रेस शैफाली जरीवाला पहुंच जाती हैं। शहनाज शैफाली से कहती हैं मुझे इससे प्यार है।




शैफाली शहनाज की बात का जवाब देते हुए कहती हैं कि मुझे भी ऐसा लगता है। इसके बाद शहनाज पूछती है कि क्यों तुझे ऐसा क्यों लगता है। शैफाली कहती है कि मुझे लगता है बस इसमें क्या है। फिर शहनाज कहती हैं क्या इसे यानि सिद्धार्थ को भी मेरे साथ। इस पर शैफाली कहती है कि मुझे क्या पता तू उससे पूछ।




शहनाज कहती है कि तू पूछ तुझको मैंने वकील बनाया है दो मिनट के लिए। शैफाली कहती है कि मेरे को नहीं बनना वकील ये प्यार मोहब्बत के मैटर में। ये तुम दोनों शॉल्व करो। इतने में शहनाज कहती हैं कि तू सुन क्यों नहीं पा रही है। कहीं तू तो नहीं करती है इसको प्यार।



शैफाली कहती है कि मैं तो करती हूं इससे प्यार। इसके बाद सिद्धार्थ कहते हैं कि हां गर्लफ्रेंड थी ये मेरी। वो भी बहुत सालों से। इसके बाद सिद्धार्थ कहते हैं कि चलो अब सब सामने हैं तो हम अब सामने सामने मिल सकते हैं। अब हमें रात को तीन चार बजे टॉयलेट के पास मिलने की जरूरत नहीं है।



शहनाज कहती है कि तो वॉशरूम में जाओ। सिद्धार्थ और शैफाली मिलकर शहनाज की टांग खिचाई करते हैं और कहते हैं कि रोजाना सुबह जाते हैं हम। वहीं शहनाज चिढ़ते हुए कहती है कि हिम्मत है तो अब जाकर दिखाओ। तो सिद्धार्थ और शैफाली शहनाज को चीढ़ाने के लिए एक दूसरे का हाथ थाम वॉशरूम में चले जाते हैं। दोनों वॉशरूम का दरवाजा बंद कर लेते हैं। वहीं शहनाज दरवाजे के बाहर कान लगाए खड़ी रहती हैं। शहनाज दरवाजे पर हाथ मारते हुए कहती है कि बाहर निकलो दोनों





शैफाली कहती है कि अभी नहीं हुआ। वहीं शहनाज चिढ़ जाती है और कहती है कि सिद्धार्थ मुझे पता तूने किस किया। सिद्धार्थ अब तेरा ज्यादा हो रहा है। शो का ये सीन आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा। बता दें शो में सिद्धार्थ और शहनाज की केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है। हालांकि सलमान ने वीकेंड के वार के दौरान शहनाज की हरकतों के बाद सिद्धार्थ को शहनाज से दूर रहने के लिए कहा था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot