Latest Breaking News Read breaking stories and opinion articles, Full-2-knowledge And , TODAY TRENDING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 7 February 2020

शोभिता धुलिपाला स्टारर 'सितारा' का केरल शेड्यूल रद्द, 12 फरवरी से होनी थी शूटिंग

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के खतरे के डर से प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला की फिल्म 'सितारा' का केरल शेड्यूल रद्द कर दिया गया है। शोभिता धुलिपाला स्टारर इस फिल्म की शूटिंग 12 फरवरी से वहां होने वाली थी। फिल्म की निर्देशक वंदना कटारिया के मुताबिक, उनकी टीम 30 जनवरी से 5 फरवरी के बीच केरल में थी। वंदना का कहना है कि उनके लिए टीम की सुरक्षा पहले है। वे कहती हैं की उनके पास प्लान बी है और वे उस पर अमल करने की योजना बना रही हैं।

नागार्जुन की फिल्म थाईलैंड शेड्यूल हुआ था कैंसिल

'सितारा' पहली फिल्म नहीं है, जिसकी शूटिंग कोरोनावायरस के डर से टाली गई है। इससे पहले नागार्जुन और सैयामी खेर स्टारर 'वाइल्ड डॉग' का थाईलैंड शेड्यूल भी इसी वजह से कैंसल कर दिया गया था।

गौरतलब है कि चीन में कोरोनावायरस से 638 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं यह थाईलैंड समेत दुनियाभर के कई अन्य देशों में भी फैल चुका है। केरल में इसके पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और सरकार इसे राज्य आपदा घोषित भी कर चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शोभिता धुलिपाला।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vcp5RL

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot