Latest Breaking News Read breaking stories and opinion articles, Full-2-knowledge And , TODAY TRENDING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 7 February 2020

'बाॅब बिस्वास' के क्रू पर रबीन्द्र सरोबर में खाना बनाने और प्लास्टिक का प्रयोग करने पर दर्ज की गई आपत्ति

बॉलीवुड डेस्क. अभिषेक बच्चन ने पिछले महीने 24 जनवरी को अपनी फिल्म 'बॉब बिस्वास' की शूटिंग शुरू होने की घोषणा की थी। जो कोलकाता में चल रही है। शूटिंग अपडेट में अभिषेक ने चश्मे और मोटोरोला के मोबाइल के साथ एक फोटो शेयर की है। जो 2012 में आई फिल्म कहानी में यूज किया गया था। लेकिन अब यह फिल्म परेशानी में पड़ गई है।

बॉब बिस्वास के मेकर्स ने कोलकाता के रवीन्द्र सरोबर में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा निर्धारित नियमों का पालन किए बिना शूटिंग जारी रखी। निर्माताओं को सरोबर के अंदर खाना पकाने और प्लास्टिक का उपयोग करने के लिए भी विरोध झेलना पड़ रहा है, क्योंकि एनजीटी ने इसे प्रतिबंधित किया है। रबींद्र सरोबर के मार्निंग वॉकर्स एसोसिएशन ने भी इस मसले पर आपत्ति दर्ज की है। जब उन्होंने सवाल उठाया तो क्रू मेम्बर्स ने कहा कि उनके सभी सवालों का जवाब निर्माता सुजॉय घोष देंगे।

हालांकि कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ अंतरा आचार्य ने कहा कि बॉब बिस्वास के पास शूटिंग से संबंधित सभी जरूरी परमिशन्स हैं। उन्होंने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा निर्धारित किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है।

बॉब बिस्वास, साल 2012 में आई विद्या बालन की फिल्म कहानी के काल्पनिक कॉन्ट्रेक्ट किलर के रोल का स्पिन ऑफ है। अभिषेक बच्चन फिल्म में बॉब बिस्वास के अवतार के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन कर रहे हैं। फिल्म का प्रोडक्शन शाहरुख कर रहे हैं। फिल्म के 2020 के आखिर में रिलीज होने की उम्मीद है। डायरेक्शन डेब्यूटेंट दीया अन्नपूर्णा घोष कर रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bob Biswas landed in trouble for violating environmental norms in Kolkata by NGT


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/378l4eh

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot