Latest Breaking News Read breaking stories and opinion articles, Full-2-knowledge And , TODAY TRENDING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 7 February 2020

अजय देवगन ने दोस्ती की खातिर राजामौली की 'आरआरआर' के लिए नहीं ली फीस, प्रोड्यूसर का ऑफर ठुकराया

बॉलीवुड डेस्क. अजय देवगन ने हाला ही में डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' की शूटिंग ज्वॉइन की। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली है। कथिततौर पर अजय ने यह फैसला राजामौली से अपनी दोस्ती की खातिर लिया। वे पहले उनके निर्देशन में बनी फिल्म 'ईगा' (2012) के हिंदी वर्जन में वॉइसओवर दे चुके हैं।

प्रोड्यूसर ने ऑफर की थी फीस

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 'आरआरआर' के प्रोड्यूसर डीवीवी दनाय्या ने जब अजय को फिल्म में कैमियो के लिए अप्रोच किया तो उन्हें फीस भी ऑफर की थी। लेकिन अजय ने वह लेने से इनकार कर दिया। बाद में प्रोड्यूसर ने अजय देवगन को उनके कैमियो के लिए मार्केट वैल्यू ऑफर की , लेकिन वे उसके लिए भी तैयार नहीं हुए। साथ ही बिना फीस लिए रोल करने की पेशकश की।

साउथ में अजय देवगन की डेब्यू फिल्म

'आरआरआर' के जरिए अजय देवगन साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में उनका अहम रोल होगा। कथिततौर फिल्म में श्रिया सरन उनके अपोजिट कास्ट की गई हैं। राम चरण और जूनियर एनटीआर इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं। फिल्म अगले साल 8 जनवरी को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ajay Devgan did not charge fees for Rajamouli's RRR, turned down offer of producer


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tCb7Ip

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot