सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से उनके फैन्स बेहद सदमे में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो विशाखापट्टनम में उनकी एक फैन यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसने पंखे से लटककर जान दे दी। घटना बीते बुधवार की बताई जा रही है।
टीचर थी 21 साल की फैन
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 साल की यह फैन पेशे से एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थी। वह अभिनेता की मौत के गम से नहीं उबर पा रही थी। जब से उनकी मौत हुई थी, तब से वह उनके वीडियो देखे जा रही थी और डिप्रेशन में चली गई थी।
फैमिली मेंबर्स के मुताबिक, बुधवार को उसने अपने कमरे में सीलिंग फैन से लटककर जान दे दी। हार्बर डिविजन के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर टी. मोहन राव ने भी एक रिपोर्ट में यही बयान दिया है।
पहले भी एक फैन दे चुकी जान
इससे पहले पोर्ट ब्लेयर, अंडमान एंड निकोबार द्वीपसमूह की एक 15 वर्षीय फैन की आत्महत्या की खबर भी आई थी। अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस देपेंद्र पाठक ने एक बातचीत में इस बात की पुष्टि की थी।
उन्होंने कहा था, "जी हां, यह सही है कि एक्टर की सुसाइड के बाद डिप्रेशन में गई 15 साल की लड़की ने आत्महत्या की है। मैं सभी यंगस्टर्स से अपील करता हूं कि इस तरह का घातक कदम उठाने की बजाय अपनी जिंदगी को राष्ट्र निर्माण में लगाएं। मैं सभी पैरेंट्स से भी कहना चाहूंगा कि अगर उन्हें अपने बच्चों में डिप्रेशन के लक्षण दिखाई दें तो वे उनसे बात करें।"
14 जून को सुशांत ने आत्महत्या की
34 साल के सुशांत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में पंखे से लटककर जान दे दी थी। वे डिप्रेशन से जूझ रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुसाइड की वजह तलाशने की कोशिश कर रही है। वहीं, उनके जाने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर बहस छिड़ गई है। कई लोगों ने यह दावा किया है कि सुशांत ने नेपोटिज्म और खेमेबाजी से परेशान होकर आत्महत्या का कदम उठाया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V0p0ui
No comments:
Post a Comment