Latest Breaking News Read breaking stories and opinion articles, Full-2-knowledge And , TODAY TRENDING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 12 June 2020

बहन के लिए हेयरड्रेसर बन गईं कंगना रनोट, रंगोली ने फोटो शेयर कर लिखा- इसने मुझे फिर बचा लिया

देश में लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही एक्ट्रेस कंगना रनोट अपने परिवार के साथ मनाली स्थित अपने घर पर हैं। जहां हाल ही में वे अपनी बड़ी बहन रंगोली के लिए हेयरड्रेसर बन गईं और उनके बाल काटती नजर आईं। इसके कुछ फोटोज रंगोली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए।

हेयर के फोटोज शेयर करते हुए रंगोली ने लिखा, 'मुझे बाल कटवाने की सख्त जरूरत थी, आमतौर पर मैं मुंबई में अपने बाल कटवाती हूं और उन पर रंग करवाती हूं। लेकिन हर वक्त हर चीज के लिए तैयार रहने वाली मेरी छोटी बहन ने हमेशा की तरह इस बार भी मुझे मुश्किल से निकाल लिया। मेरे नए हेयर कट के बारे में आप क्या सोचते हैं...'

रंगोली ने तीन फोटोज शेयर किए, जिनमें से पहले फोटो में कंगना उनके बाल काटती नजर आ रही हैं, वहीं बाकी दो फोटोज में रंगोली का नया हेयर कट दिख रहा है। इस दौरान कंगना सफेद कपड़ों में दिखीं, वहीं रंगोली ने नीले रंग का सूट पहन रखा था।

कश्मीरी सरपंच की मौत पर जताया था गुस्सा

इससे पिछली पोस्ट में कंगना अनंतनाग में इकलौते कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या को लेकर अपना विरोध जताती नजर आई थीं। रंगोली ने इंस्टाग्राम पर उनका वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'कंगना रनोट ने बॉलीवुड की चुनिंदा धर्मनिरपेक्षता और तथाकथित उदारवादियों को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कश्मीरी पंडितों पर किए गए अत्याचारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और अपनी मातृभूमि में उनकी सुरक्षित वापसी कराने का आग्रह किया है। #अजयपंडिता #जस्टिसफोरअजयपंडिता'

##

कंगना ने बजाकर दिखाया थापियानो

इससे पहले सामने आए वीडियो में कंगना पियानो पर प्यारी सी धुन बजाती नजर आई थीं। ये वीडियो उनकी टीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। जिसमें लिखा था, 'कंगना रनोट क्लासिक बन गईं- उन्होंने लव स्टोरी की थीम पर अपने मनाली वाले घर में पियानो बजाया है'। इस वीडियो में कंगना ने जिस धुन को बजाया, वो साल 1970 में आई हॉलीवुड फिल्म 'लव स्टोरी' की थी।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंगना लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही मनाली स्थित घर पर परिवार के साथ हैं। उनकी बहन रंगोली भी अपने पति और बेटे के साथ वहीं पर हैं। (फोटो/वीडियो कंगना की टीम की इंस्टाग्राम वॉल से साभार)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YqFnBr

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot