Latest Breaking News Read breaking stories and opinion articles, Full-2-knowledge And , TODAY TRENDING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 15 June 2020

करण जौहर कैम्प पर भड़कीं कंगना रनोट, गंभीर आरोप लगाते हुए बोलीं- आउटसाइडर्स को बढ़ने से रोकने के लिए वे साजिशें करते हैं

बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में कंगना रनोट ने करण जौहर कैंप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि आउटसाइडर्स को ऊंचा उठने से रोकने के लिए इंडस्ट्री में साजिशें की जाती हैं। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि सुशांत ने यह कदम उठाकर उन लोगों को जीत हासिल करवा दी, जो नेपोटिज्म के पैरोकार हैं, मूवी माफिया हैं और खेमेबाजी में यकीन रखते हैं।

कंगना ने कहा, 'अभी तो मैं भी पूरी तरह से सदमे में हूं। यह तो नहीं मालूम उन्होंने क्या-क्या सहा होगा, जो इस कदम को उठा लिया। हर इंसान की एक क्राइसिस होती है। वो फैमिली से दूर रह रहे थे, मां को खो चुके थे। शायद उनके पास इमोशनल सपोर्ट बिल्कुल भी नहीं था। ऊपर से जिन लोगों ने आपको फील करवाया कि आप स्टार बनने के लायक नहीं हैं, आप अनवांटेड हैं। यह सब सुनकर आपने इस कदम को उठाकर उन लोगों को जिता दिया। उन लोगों की टीम में चले गए।'

सुशांत को करीब नहीं आने दिया

आगे कंगना ने कहा, 'सुशांत ने बड़ी-बड़ी फिल्में की हैं। 'छिछोरे' अगर किसी स्टार किड ने की होती तो उन्हें बहुत बड़ा स्टार माना जाता। जब करण के एक करीबी की वेडिंग थी तो उसमें सुशांत को क्यों नहीं बुलाया गया? सुशांत को इज्जत क्यों नहीं दी गई? अपनी पार्टीज में कभी नहीं बुलाया। उन्हें एकदम से डिस्क्रेडिट करके रखा।वह भी उस इंसान पर जो 'धोनी' और 'छिछोरे' जैसी अच्छी और सक्सेसफुल फिल्में दे चुका है। इंसान तो सोच में पड़ गया होगा कि यार आखिरकार खुद को प्रूव करने के लिए अब और क्या करना होगा?'

'छिछोरे' को नहीं मिला कोई अवॉर्ड

कंगना के मुताबिक, 'छिछोरे' बहुत अच्छी फिल्म थी, लेकिन उसे कोई अवॉर्ड नहीं मिला। उन्होंने कहा, 'मैं आज भी कहती हूं, 'छिछोरे' पिछले साल की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक थी, मगर अवॉर्ड किनको दिए, अपनी ही फिल्मों को। छिछोरे का बिजनेस और उसके रिव्यूज दोनों 'गली ब्वॉय' से ज्यादा थे। मगर आपकी फिल्मों को एक्नॉलेज नहीं करना। आपको एक्नॉलेज नहीं करना, यह सब गलत है ना। अगर आपकी चापलूसी की आदत ना हो तो यह लोग आपको बैन कर देते हैं।'

'सुशांत के खिलाफ नेगेटिव कैंपेन चलवाया'

कंगना ने बताया, 'उन लोगों ने मीडिया का इस्तेमाल करवाया। राजीव मसंद से ब्लाइंड आइटम निकलवाया कि एक इंसान अल्कोहल में डूबा हुआ है। गंदी से गंदी बात लिखवाई जाती है। इशारा सुशांत सिंह राजपूत की तरफ था। उसके करियर को डैमेज करने की पूरी साजिश हो गई थी। इस तरह के नेगेटिव कैंपेन मेरे खिलाफ भी चलाए जाते रहे हैं। ब्लाइंड आइटम में आप किसी का नाम नहीं लिखते, इसका मतलब यह तो नहीं कि आप से कोई सवाल नहीं कर सकता?'

'संजू को बाबा बना दिया और सुशांत को विलेन'

आगे उन्होंने कहा, 'चलिए मान लेते हैं कि कोई अगर एल्कोहलिक फेज से गुजर रहा है, तब भी आप कौन होते हैं चुगलीबाजी करने के लिए? क्या पता इंसान 6 महीने बाद उस फेज से उबर जाता? जब संजू एल्कोहलिक फेज से गुजरते हैं तो वे बाबा हैं, पर जब सुशांत ने किया तो विलेन बनाकर पूरी दुनिया में प्रचार कर दिया। उसे गैर पेशेवर बना दिया।'

'मूवी माफिया की जड़ें काफी गहरी हैं'

कंगना ने कहा, 'दुर्भाग्य से इंडस्ट्री में मूवी माफिया की जड़ें बहुत गहरी हैं। 'रानी लक्ष्मीबाई' की फिल्म आती है, मगर आलिया भट्ट बेशर्मी से अपने पांच से 10 मिनट के रोल के लिए हर जगह अवॉर्ड लेती हैं। मूवी माफिया के कैंप आपस में सेलिब्रेट तक करते हैं। अपने कैंप के एक्टरों को ब्रांड बनाते हैं। उन्हें ही अपनी फिल्मों में साइन करते हैं। वो भी डंके की चोट पर।'

'छिछोरे' के साथ भी अन्याय हुआ

''छिछोरे' फिल्म को उसका ड्यू नहीं मिला। पिछले साल की सबसे बेस्ट फिल्म होने के बाद भी उसे एक अवॉर्ड तक नहीं दिया। ऊपर से ऐसी सोच बनाए हुए हैं जहां पर टैलेंटेड आउटसाइडर्स को बिल्कुल भी रिस्पेक्ट नहीं दिया जाता है।

आलिया ने उड़ाया था सुशांत का मजाक

कंगना ने कहा, 'बेस्ट एक्ट्रेस में कटरीना कैफ, आलिया भट्ट और सारा अली खान आदि का नाम आता है, मगर कंगना रनोट का नहीं। उस कंगना रनौत का नाम नहीं लेते, जिसने तीन नेशनल अवॉर्ड जीते हैं, जो पद्मश्री है। आप सुशांत सिंह राजपूत का नाम नहीं लेते बेस्ट एक्टर में, आप सिर्फ सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ का नाम लेते रहते हो। अपना ही नैरेटिव सेट करने में लगे रहते हो आप। आलिया भट्ट ने तो एक बार बोला भी था कि वो नहीं जानती सुशांत को, कौन है वो टीवी एक्टर। उसके करियर का मजाक उड़ाते हो।'

'आउटसाइडर्स को ऊंचा उठने से रोकने के लिए साजिशें की जाती हैं'

करण जौहर पर तीखा हमला बोलते हुए कंगना ने कहा, 'उसने मुझसे भी एक फिल्म करवाई थी 'उंगली'। उसने पूरी साजिश की थी कि मेरा करियर तबाह कर सके। पहले कहा कि मेरा 45 मिनट का रोल है। बाद मेंरोल को 10 से 15 मिनट का कर दिया। यही चीज करण ने सुशांत सिंह राजपूत की 'ड्राइव' के साथ की। उसे डिजिटल प्लेटफार्म पर डाल दिया। अब यह बात बिल्कुल छुपी हुई नहीं है कि आउटसाइडर्स को ऊंचा उठने से रोकने के लिए साजिशें की जाती हैं। उन साजिशों को अंजाम देने के लिए खुद का पैसा भी लगाकर डुबोते हैं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंगना के मुताबिक आउटसाइडर्स को ऊंचा उठने से रोकने के लिए साजिशें की जाती हैं। उन साजिशों को अंजाम देने के लिए खुद का पैसा भी लगाया जाता है और उसको डुबातें हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30K14zg

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot