Latest Breaking News Read breaking stories and opinion articles, Full-2-knowledge And , TODAY TRENDING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 14 June 2020

सुशांत के सुसाइड के कुछ घंटो पहले एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता ने शेयर की दुखभरी पोस्ट, लिखा- 'भगवान लोगों को जिंदगी से हटाते हैं क्योंकि उसने वह वो बातें सुनी हैं जो आपने नहीं सुनी'

टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग की छाप छोड़ चुके सुशांत सिंह राजपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं। एक्टर ने बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। खबर सामने आते ही पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इसके पीछे क्या वजह है। वहीं दूसरी तरफ सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड की एक संदिग्ध पोस्ट सामने आई है जो उन्होंने सुशांत की मौत के महज कुछ घंटो पहले ही शेयर की थी।

अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन से एक दुखभराकोटेशन शेयर किया है। इसमें लिखा गया है, 'भगवान लोगों को हमारी जिंदगी से निकालतेहैं क्योंकि उन्होंनेवो बातें सुनी हैं जो आपने नहीं सुनी'। इस पोस्ट का इशारा अंदाजन सुशांत सिंह राजपूत की ओर हो सकता है।

अंकिता ने शेयर किया दुखभरी स्टोरी।

चर्चा में थी अंकिता लोखंडे की सगाई

सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता बिजनेसमैन विक्की जैन को डेट कर रही हैं। हाल ही में अंकिता ने डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी जिसके बाद से ही उनकी सगाई की खबरें सुर्खियों में हैं। हालांकि इस मामले पर अंकिता और विक्की ने कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया है।

6 साल के रिलेशनशिप के बाद हुआ था ब्रेकअप

सुशांत और अंकिता की मुलाकात पॉपुलर टीवी शो पवित्र रिश्ता में हुई थी। दोनों को साथ काम करते हुए प्यार हुआ और दोनों लिवइन में आ गए। सुशांत-अंकिता इंडस्ट्री की सबसे पंसदीदा जोड़ी थी। साल 2016 में हुए ब्रेकअप का कारण लगातार अंकिता लोखंडे का एल्कॉहोलिक होना और सुशांत सिंह के अफेयर बताए जा रहे थे। इन खबरों से भड़ककर सुशांत ने ट्विटर पर लिखा, ना ही वो एल्कॉहोलिक है और ना ही मैं वुमनाइजर हूं। लोग अलग हो जाते हैं और ये दुर्भाग्यपूर्ण है।

ब्रेकअप के बाद सुशांत ने दी थी सफाई।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A few hours before Sushant's suicide, ex girlfriend Ankita shared a sad post, writing, 'God removes people from life because…'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2C6dp6s

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot