Latest Breaking News Read breaking stories and opinion articles, Full-2-knowledge And , TODAY TRENDING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 20 June 2020

शिल्पा शेट्टी ने मां को दी जन्मदिन की बधाई, लिखा-'ऊपर कोई मुझसे बहुत खुश है जो उसने आपको मेरे पास भेजा'

शिल्पा शेट्टी ने मां सुनंदा शेट्टी को उनके जन्मदिन पर विश किया है। शिल्पा ने इंस्टाग्रामपर मां के साथ एक फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल मैसेज लिखा है।

उन्होंने लिखा, 'ऊपर कोई मुझसे बेहद खुश होगा जो उसने आपको मेरे लिए भेजा। मुझे सबसे अच्छा इंसान बनाने के लिए, जो मैं हो सकती थी, मुझे बिना शर्त प्यार करने के लिए, लेकिन हर गलती पर फटकार लगाने के लिए, मेरे लिए प्रार्थना करने और मेरे पंखों को उड़ान देने के लिए हवा बनने के लिए। आज मैं आपसे बस यही कहना चाहती हूं कि असल में मैं आपकी आभारी हूं मां। मेरी दुनिया को जन्मदिन की बधाई। मेरे लिए आप सब कुछ हैं। ढेर सारा प्यार।'

सेलेब्स ने भी दी बधाई: शिल्पा की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स के रिएक्शन आए। संजय कपूर की वाइफ महीप ने लिखा, 'हैप्पी बर्थ-डे आंटी'। अनिल कपूर की वाइफ सुनीता कपूर ने लिखा,'आपकी डार्लिंग मॉम को हैप्पी-हैप्पी बर्थडे'। कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे आंटी'। ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी लिखा, 'जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं आंटी'।

राज कुंद्रा ने भी दी बधाई: शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी सास के लिए लिखा, 'एक मां आपको जिंदगी देती है लेकिन एक सास आपको अपनी जिंदगी देती है। अपनी बेटी को मुझे सौंपने, मेरा सपोर्ट करने और मुझपर ढेर सारी दुआओं की बौछार करने के लिए आपका धन्यवाद।'

##

ज्योतिषी हैं सुनंदा शेट्टी: सुनंदा पेशे से ज्योतिषी हैं। एक इंटरव्यू में शिल्पा ने यह बात बताते हुए कहा था, उन्होंने ज्योतिष विद्या सीखी नहीं है, यह भगवान का उनपर आशीर्वाद है। मुझे याद है जब मैं 10 साल थी तो उन्होंने यह कह दिया था कि मैं एक्ट्रेस बनूंगी। तब मैं किसी स्कूल कॉम्पिटिशन में हारी थी। मैं स्कूल टाइम पर बहुत बुरी दिखती थी लेकिन मां को मुझपर विश्वास था कि मैं एक दिन बुलंदियां हासिल करूंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shilpa Shetty congratulated her mother on her birthday, wrote- 'Someone above me is very happy with me, who sent you to me'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CqJGoY

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot