Latest Breaking News Read breaking stories and opinion articles, Full-2-knowledge And , TODAY TRENDING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 20 June 2020

अमिताभ बच्चन ने साझा किया सुदेश भोसले के बेटे का पहला सॉन्ग, सिद्धांत बोले- मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी

कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन के लिए आवाज देने वाले सुदेश भोसले के बेटे सिद्धांत ने पिछले दिनों अपना पहला सिंगल 'दिन और रातें' यूट्यूब पर रिलीज किया। जब इस गाने को महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया तो सिद्धांत की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनकी मानें तो उन्होंने कभी यह उम्मीद नहीं की थी कि बिग बी उनके गाने को शेयर करेंगे।

16 जून को अमिताभ ने साझा किया था गाना
16 जून को अमिताभ ने सिद्धांत का गाना ट्विटर पर साझा किया था। उन्होंने लिखा था, "फिल्मों में मेरी आवाज बन चुके सुदेश भोसले के बेटे सिद्धांत भोसले ने यह गाना गाया है, कम्पोज किया है, लिखा और अरेंज किया है। मेरी शुभकामनाएं और प्यार।"

मेरे लिए सबसे बड़ा सरप्राइज: सिद्धांत

सिद्धांत ने एक बातचीत में कहा, "अमिताभ सर द्वारा ट्वीट करना मेरे लिए सबसे बड़ा सरप्राइज था। पापा और मैं चाहते थे कि इस गाने को सुनने वाले वे पहले इंसान बनें। उनका फीडबैक बहुत बड़ी लर्निंग है। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने उम्मीद नहीं की थी कि वे इसे दुनिया के साथ साझा करेंगे। यह मेरा पहला और सबसे अच्छा रिलीज बन गया।"

लॉकडाउन के बीच कैसे तैयार किया सॉन्ग?

जब सिद्धांत से पूछा गया कि कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच उन्होंने अपना सॉन्ग कैसे तैयार किया तो उन्होंने कहा, "आमतौर पर शूट के दौरान सेट पर बहुत बड़ी टीम होती है। हालांकि, लॉकडाउन ने हमें उन चीजों से क्रिएटिवली काम करने के लिए मजबूर किया, जो हमारे पास थीं। पूरा वीडियो घर पर ही मेरी बहन श्रुति ने शूट किया। हमने वीडियो कॉल के जरिए सपोर्टिव डीओपी (डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी) तुहिन मुखर्जी की मदद ली।"

लॉकडाउन के अकेलेपन को गाने में उतारा

सिद्धांत की मानें तो वे लॉकडाउन के दौरान अकेलेपन से प्रभावित हुए और उन्होंने इसी फीलिंग को अपने संगीत में उतार दिया। वे कहते हैं, "मैं भी आराम, लोगों, जगहों और यादों के लिए तरस गया था। क्रिएटिव पर्सन होने के नाते इन इमोशंस को मैंने अपने गीत लेखन में उतारा।"

सुदेश भोसले बेटे सिद्धांत के साथ।

सुदेश बोले- बेटा बहुत आगे जाएगा

बेटे के प्रति अमिताभ का प्यार देख सुदेश भोसले भी प्रभावित हुए। वे कहते हैं, "अमितजी ने सिद्धांत को बच्चे से बड़ा होते देखा है। जब उन्होंने अपने आशीर्वाद के साथ उसके गाने को साझा किया तो मुझे विश्वास हो गया कि मेरा बेटा बहुत आगे जाएगा।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sudesh Bhosale’s son Siddhant Bhosle Says He Did Not Expect Big B To Share His Song


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/312xyF0

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot