अनुपम खेर की मां दुलारी अब कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो रही हैं और अब घर लौट आई हैं। यह बात अनुपम खेर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताई। इस वीडियो में उन्होंने हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और नर्सेस को धन्यवाद दिया है। अनुपम ने बताया कि उनके परिवार के चारों सदस्य अगले 8 दिन तक होम क्वारैंटाइन रहेंगे।
अनुपम बोले भावनात्मक दूरी न बनाएं
अनुपम ने पोस्ट में लिखा है- उन लोगों के साथ दया का भाव रखिए जिनके परिवार के लोग कोरोना पॉजिटिव मिलते हैं। सुरक्षित रहें लेकिन उनसे भावनात्मक रूप से दूर न हों। भगवान बड़ा दयालु है। डॉक्टर्स और सफाई कर्मचारी ही असली हीरो हैं। गौरतलब है कि अनुपम की मां दुलारी 12 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाई गईं थीं। उनके अलावा परिवार के बाकी तीन सदस्य भाई राजू खेर, भाभी रीमा और भतीजी वृंदा भी संक्रमित थीं।
मां को नहीं बताया था संक्रमण है उन्हें
अनुपम ने पिछले वीडियो में बताया है कि उनकी मां को यह नहीं बताया गया है कि वह कोविड-19 पॉजिटिव हैं। उन्हें कहा गया है कि उन्हें कोई इन्फेक्शन है हालांकि वे यह बात जान चुकी हैं क्योंकि वह आसपास का माहौल देखकर समझ चुकी हैं कि उन्हें कोरोना है।हम सबको अपने पेरेंट्स को यह बात कहकर बतानी चाहिए कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं। कई बार हम सोचते हैं कि भावनाओं को कहकर व्यक्त करने की जरूरत नहीं लेकिन मैं आपसे यही कहूंगा कि अपने पेरेंट्स को यह बात जरूर कहकर बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eHEBpD
No comments:
Post a Comment