Latest Breaking News Read breaking stories and opinion articles, Full-2-knowledge And , TODAY TRENDING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 21 July 2020

इनसाइडर और आउटसाइडर की बहस पर बोलीं विद्या बालन- 'किसी को पता नहीं चलेगा सुशांत ने ये कदम क्यों उठाया, कम से कम उसकी आत्मा को शांति दे दो'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही लगातार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नेपोटिज्म, इनसाइडर्स और आउटसाइडर्स का मुद्दा गर्म है। कई सेलेब्स के बाद अब विद्या बालन ने भी इन मुद्दों पर अपने विचार सामने रखे हैं। उनका मानना है कि इन टिप्पणियों को सुशांत की मौत से जोड़ना गलत है।साथ ही एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म की बात स्वीकार की है।

हाल ही में सिनेमा एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में विद्या ने बताया कि मेंटल हेल्थ के बारे में बात करना गलत नहीं है। हर शख्स अपनी जिंदगी में बुरे वक्त से गुजरता है। विद्या ने खुद अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। उनका मानना है कि कोई नहीं जानता कि सुशांत ने अपनी जान क्यों ली। इस तरह की टिप्पणीयोंको उनकी मौत से जोड़े जाने पर उनके करीबियों को काफी ठेस पहुंचती होगी। अगर किसी ने अपनी जान लेने का फैसला किया है तो इसके लिए किसी को दोषी ठहराना सही नहीं है। ना कोई जानता है और ना कोई उनकी आत्महत्या का कारण जान पाएगा,इसीलिए बेहतर यही है कि उनकी आत्मा को शांति से रहने दें।

मैं ये नहीं कहूंगी किनेपोटिज्म नहीं हैः विद्या बालन

इंटरव्यू के दौरान विद्या ने बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री में उतार-चढ़ाव के साथ कई तरह का एक्सपीरिएंय मिला है। उन्होंने कहा, मैं ये नहीं मानती की इंडस्ट्री में नेपोटिज्म नहीं है मगर मैंने कभी इसे अपने रास्ते में नहीं आने दिया। हर इंसान अलग होता है और अगर किसी को कोई परेशानी है तो उसे इस बारे में खुलकर बात करनी चाहिए।

गौरतलब है कि विद्या बालन जल्द ही शकुंतला देवी की बायोपिक में नजर आने वाली हैं। अनु मेनन के निर्देशन में बनी फिल्म को 31 जुलाई को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जा रहा है। विद्या के अलावा फिल्म में जीशू सेनगुप्ता, अमित साध और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार में हैं।

दुनियाभर के लोग देख सकेंगे शकुंतला देवीः विद्या बालन

फिल्म को पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा था मगर लॉकडाउन और महामारी के चलते मेकर्स इसे डिजिटली रिलीज कर रहे हैं। फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने पर विद्या बालन कहती हैं, ‘‘शकुंतला देवी की दुनिया में जाना डरावना और रोमांचक था। उनकी कहानी प्रेरक है और दिखाती है कि यदि हम खुद पर विशवास करें, तो दुनिया हमारे पीछे भागेगी। प्राइम वीडियो पर डायरेक्ट रिलीज होने से शकुंतला देवी दुनियाभर के दर्शकों के एक कदम और करीब आएगी, क्योंकि वे अपनी सुविधा के अनुसार इस फिल्म को देख सकेंगे।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vidya Balan spoke on Insider and Outsider's debate - no one will know why Sushant took this step, at least Let him really rest in peace


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2E6eNHh

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot