Latest Breaking News Read breaking stories and opinion articles, Full-2-knowledge And , TODAY TRENDING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 31 July 2020

बिग बी ने आइसोलेशन वार्ड से लिखा- सबसे ज्यादा इंतजार डॉक्टर्स-नर्सेस के दौरे का रहता है, क्योंकि उन पर उम्मीद टिकी होती है

महानायक अमिताभ बच्चन ने नानावटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड से अपना हाल साझा किया है। उनके मुताबिक, दिन में उन्हें सबसे ज्यादा इंतजार उस वक्त का रहता है, जब वार्ड में डॉक्टर्स और नर्सेस का दौरा होता है। क्योंकि उन पर ही उनकी उम्मीद टिकी होती है। गुरुवार देर रात उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, "आइसोलेशन, क्वारैंटाइन, एकांत, मेडिकल केयर रूम...और कुछ नहीं।"

वे आगे लिखते हैं, "दिन में सबसे ज्यादा इंतजार डॉक्टर्स और नर्सेस के दौरे यानी दवा और इलाज के समय का होता है। सोचते हैं कि अब एक घंटे में नर्स आ जाएंगी, इंजेक्शन के जरिए दवा दी जाएगी, फेफड़ों की जांच होगी, शरीर की जांच होगी।" बिग बी के मुताबिक, यह गोडॉट (गेम इंजन) के इंतजार की तरह होता है।

वार्ड में इस तरह के गेम खेलते हैं अमिताभ

बिग बी ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा है, "हम जो गेम खेलते हैं, वे ट्रीटमेंट इक्विपमेंट से मुकाबला करते हैं। कितनी सांस ली, कितनी देर सांस रोकी...पिछले दिन की टाइमिंग को पछाड़ना है...बेहतर करना है...लैब रिपोर्ट के पैरामीटर के नंबर पूछते हैं...इसके शब्द समझ नहीं आते और न ही यह समझ आता है कि डॉक्टर्स क्या कह रहे हैं।"

दुनिया को अजीबोगरीब बताया

आगे उन्होंने दुनिया की अनिश्चितता का जिक्र किया और लिखा, "दुनिया बहुत अजीबोगरीब हो गई है और इस बात पर आश्चर्य है कि अगले दिन क्या होने वाला है?" अंत में बिग बी ने अपनी एक्सटेंडेड फैमिली के प्यार के बारे लिखा है। वे लिखते हैं, "और इन सब के बीच एक्सटेंडेड फैमिली और उनका प्यार है। इसे हैप्पी एक्सपेक्टेशन के साथ देखा जाता है।"

ट्विटर पर शेयर किया रामायण का दोहा

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर रामायण का दोहा साझा किया और बताया है कि जो तकदीर में लिखा है, उसे कोई मिटा नहीं सकता। बिग बी लिखते हैं-

तुलसीदास की 'रामायण' का बाल काण्ड
कह मुनीस हिमवंत सुनु, जो बिधि लिखा लिलार।
देव दनुज नर नाग मुनि, कोउ न मटेनिहार।। 68 ।।
हे हिमवान! सुनो, विधाता ने ललाट पर जो कुछ लिख दिया है, उसको देवता, दानव, मनुष्य, नाग और मुनि कोई भी नहीं मिटा सकते।

अभिषेक बच्चन ने शेयर की लेटनाइट वॉक की फोटो

इस बीच अमिताभ के बेटे अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल में अपनी लेट नाइट वॉक की फोटो शेयर की है। फोटो में अस्पताल की लॉबी दिखाई दे रही है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "रोशनी गुफा के किनारे पर है।"

##

11 जुलाई से पिता पुत्र अस्पताल में भर्ती हैं

77 साल के अमिताभ और 44 वर्षीय अभिषेक 11 जुलाई से अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल प्रबंधन या बच्चन परिवार की ओर से उनकी सेहत को लेकर कोई अपडेट नहीं दी गई है। पिछले दिनों जब बिग बी की बहू ऐश्वर्या और पोती अस्पताल से डिस्चार्ज हुई थीं, तब अभिषेक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि वे और उनके पिता फिलहाल अस्पताल में ही डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे।

अमिताभ की ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

अस्पताल में अमिताभ का 20वां दिन:बिग बी ने नानावटी के हेल्थ वर्कर्स को सफेद पीपीई किट्स पहने भगवान बताया, इन मेडिकल प्रोफेशनल्स की विशेष प्रार्थना भी फैन्स से शेयर की

अस्पताल में अमिताभ का 19वां दिन:सांप और सपेरे की कहानी बताकर ट्रोलर्स को एकबार फिर नसीहत दी, लिखा- जो महकता है वही पूरा जीवन आनंदित रहता है

क्या कोरोना मुक्त हुए अमिताभ:बिग बी ने ब्लॉग में लिखी आराध्या के गले लगने की बात, कोविड से संक्रमित इंसान का ऐसा करना नियमों के खिलाफ

अस्पताल में अमिताभ का 18वां दिन:बहू और पोती को मिली अस्पताल से छुट्टी तो बिग बी के आंसू निकले, आराध्या ने गले लगकर कहा- मत रोइए, आप जल्दी ही घर आएंगे

नानावटी हॉस्पिटल से अच्छी खबर:ऐश्वर्या-आराध्या का कोविड टेस्ट निगेटिव आया, 10 दिन बाद हॉस्पिटल से छुट्टी मिली, अब घर पर ही रहेंगी

अमिताभ के बंगले कंटेंनमेंट जोन से मुक्त:14 दिन बाद बीएमसी ने तीनों बंगलों से हटाए कंटेंनमेंट जोन के पोस्टर, बिग बी और उनके बेटे के भर्ती होने के बाद लगाए गए थे

बिग बी ने बताया आइसोलेशन वार्ड का अनुभव:अमिताभ ने लिखा- जिस डॉक्टर की निगरानी में कोविड पेशेंट का इलाज चलता है, वह कभी करीब नहीं आता

फैन्स को याद कर भावुक हुए अमिताभ:बिग बी ने सोशल मीडिया पर लिखा- आज जलसा के फाटक सील्ड हैं, सुनसान हैं, भगवान ने चाहा तो ये गेट फिर प्यार से भर जाएंगे

बिग बी की कोरोना से लड़ाई:अस्पताल में भी अमिताभ की दिनचर्या घर जैसी; योग से शुरुआत, सोने से पहले ब्लॉग लिखना नहीं भूलते, परिवार एक फ्लोर पर

अस्पताल में अमिताभ:बिग बी की फर्जी हेल्थ अपडेट पर अशोक पंडित ने दिया था रिएक्शन, अब सफाई में बोले- मुझे एक चैनल ने यह खबर दी थी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक 11 जुलाई से नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं।


from Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot