Latest Breaking News Read breaking stories and opinion articles, Full-2-knowledge And , TODAY TRENDING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 30 July 2020

इरफान खान के निधन को पूरे हुए तीन महीने, पत्नी ने इमोशनल होते हुए कहा, पार्टनर मैं तुम्हें मिस करती हूं और कितने रास्तों पर अकेले चलना पड़ेगा?

29 जुलाई को इरफान खान का निधन हुए तीन महीने बीत गए लेकिन उनकी पत्नी सुतापा अभी भी उनके इस दुनिया में ना होने के गम को स्वीकार नहीं कर पाई हैं। सुतापा को इरफान की याद सताती है। इस बात का जिक्र उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर किया।

सुतापा ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, जब जिंदगी इतनी ब्लैक एंड व्हाइट नहीं थी और तब मैं तुम्हें खड़ा पाती थी। अपनी गर्दन पर कैमरा लटकाए और लेंस के जरिए देखते हुए मुझे तुम दिखाई देते थे। इरफान मेरे पार्टनर मैं तुम्हें मिस करती हूं। और कितने मील बाकी हैं। कितने रास्तों पर अकेले ही चलना पड़ेगा?'

सुतापा अक्सर इरफान को याद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इससे पहले उन्होंने लिखा था, 'यहां से बहुत दूर...गलत और सही के आगे एक खूबसूरत खाली मैदान है। जब हमारी आत्मा घास पर सुकून से लेटेगी और दुनिया बातें करते हुए थक चुकी होगी। ये बस कुछ समय की ही बात है। मिलेंगे...बातें करेंगे...दोबारा मिलने तक...।'

कोलोन इन्फेक्शन से हुआ था निधन

इरफान ने 29 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। उन्हें करीब एक सप्ताह पहले कोलोन इन्फेक्शन के चलते वहां भर्ती कराया गया था और वे आईसीयू में भर्ती थे। इरफान खान आखिरी बार 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आए थे, जो 13 मार्च को रिलीज हुई थी।

न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे थे इरफान

मार्च 2018 में इरफान खान न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराने लंदन गए थे। वहां वे करीब एक साल रहे और ठीक होने के बाद अप्रैल 2019 में भारत लौटे।

वापसी के बाद उन्होंने अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग राजस्थान में शुरू की और फिर आगे के शेड्यूल के लिए लंदन चले गए थे, जहां वे डॉक्टर्स के संपर्क में भी रहे।

इसके बाद से वे अक्सर डॉक्टर्स का परामर्श लेने लंदन आते-जाते रहे। हालांकि,लॉकडाउन की वजह से वे मुंबई से बाहर नहीं जा पाए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sutapa Sikdar shares a emotional note for Irrfan Khan: ‘I miss you partner, how many more roads alone’


from Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot