Latest Breaking News Read breaking stories and opinion articles, Full-2-knowledge And , TODAY TRENDING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 4 July 2020

नई वायरल थ्योरी में सूरज पंचोली पर एक्टर की हत्या कराने का आरोप, पिता आदित्य बोले- यह क्या पागलपन है

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में कई थ्योरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन्हीं में से एक में आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पर सुशांत की हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। इतना ही नहीं, उन्हें सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियन की हत्या का दोषी भी बताया जा रहा है। हालांकि, पूरे मामले में आदित्य ने अपनी बात रखी है और बेटे पर लगे आरोपों को निराधार बताया है।

पहले नजर वायरल थ्योरी पर
कहा जा रहा है कि दिशा और सूरज रिलेशनशिप में थे। दिशा प्रेग्‍नेंट हो गई थीं, पर सूरज उनसे शादी नहीं करना चाहते थे। यह बात सुशांत का पता चली तो उन्‍होंने स्‍टैंड लेने की कोशिश की। सूरज का पर्दाफाश करने की कोशि‍श करने लगे। इस पर सूरज के साथ उनकी हाथापाई भी हुई।

फिर बदले की भावना से सूरज के परिवार ने सलमान खान और अंडरवर्ल्‍ड के साथ मिलकर सुशांत की हत्‍या करवा दी और अब पावर का इस्तेमाल कर इसे आत्‍महत्‍या का रंग दे रहे हैं।इस थ्योरी की मानें में दिशा के सुसाइड को लेकर भी सवाल उठाया गया है। पूछा गया है कि दिशा ने 14वें माले से कूदकर आत्महत्या की थी? या फिर किसी ने उन्हें धक्का दिया था?

अब वह सफाई, जो आदित्य ने दी

आदित्य पंचोली ने मामले पर सफाई देते हुए कहा- मैं कल से इस बारे में पढ़ रहा हूं। इस सनकी लड़के के बारे में। कुछ समय पहले इसने थोड़ी-बहुत एक्टिंग की है। इसका नाम पुनीत वशिष्ठ है। इसने अपने फेसबुक पेज पर कुछ पागलपन लिखा।

इसने लिखा कि 'यह सबकुछ इसलिए हुआ, क्योंकि सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान सूरज पंचोली के बच्चे की मां बनने वाली थीं। उन्होंने सूरज की वजह से सुसाइड किया। सुशांत इस बारे में कुछ करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने सुशांत का मर्डर करा दिया।' क्या पागलपन है ये?

सूरज ने अपनी जिंदगी में पहले ही बहुत कुछ सहा है। उसे अकारण ही जिया खान के सुसाइड केस में घसीटा गया और अब इसमें घसीटा जा रहा है। फिर लोग पूछते हैं कि आखिर क्यों कोई डिप्रेशन में चला जाता है और सुसाइड कर लेता है।

अगर इस तरह हर चीज में लंबे समय तक नाम घसीटा जाए तो कोई मजबूत इंसान भी टूट जाएगा। सूरज की ज्यादातर लाइफ और करियर बर्बाद हो चुका है। वह बहुत ही होनहार, सरल और सभ्य लड़का है।

पंचोली की नजर से 2017 में हुए सुशांत-सूरज के झगड़े का सच

दावा किया जा रहा है कि 2017 में एक पार्टी के दौरान सुशांत और सूरज का झगड़ा हुआ था। इसके बाद सलमान खान ने सुशांत को फोन कर खूब खरी-खोटी सुनाई थी। इस घटना के बारे में बताते हुए पंचोली ने कहा- रिपोर्ट्स में ऐसा लिखा गया था कि 2017 में सुशांत और सूरज का झगड़ा हुआ था और सलमान सूरज के बचाव में आए थे और सुशांत पर चिल्लाए थे। जबकि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं। सूरज खुद भी इस पर सफाई दे चुके हैं।

चीजों से निपटने का यह तरीका नहीं होता। कल अगर सूरज डिप्रेशन में चला जाए और भगवान न करे कि कोई घातक कदम उठा ले तो क्या होगा? इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? यह बहुत ही शॉकिंग और दुखद है।

अगर किसी भी मामले में उसकी गलती है तो उसे सलाखों के पीछे होना चाहिए। कोई सबूत नहीं है। कुछ साबित नहीं हुआ तो फिर क्यों हर चीज में उसे घसीटा जा रहा है? जो चले गए, उनके लिए लोग दुआ करते हैं। लेकिन जो जीवित हैं, कम से कम उन्हें तो शांति से रहने दो।

सूरज पंचोली की सफाई

सूरज ने अपनी सफाई में कहा- मुझे नहीं पता कि सुशांत के साथ कौन-सी हाथापाई की बात हो रही है? उनके साथ मेरा कभी कोई विवाद नहीं था। इसे मैंने पहले भी स्पष्ट किया है। दूसरी बात यह कि सलमान खान मेरी जिंदगी में क्यों शामिल होंगे? क्या उनके पास दूसरा काम नहीं है?

मैं यह भी नहीं जानता कि दिशा कौन है? मैं उससे कभी नहीं मिला। मुझे सुशांत की मौत के बाद उसके बारे में पता चला और मुझे दोनों के परिवारों के लिए बुरा लग रहा है। किसी ने इस बकवास को अपने निजी फेसबुक पेज पर लिखा। इसे एक फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह बनाया और वायरल करना शुरू किया।

सूरज की नजर से 2017 के झगड़े का सच

सूरज ने 2017 के कथित झगड़े को अफवाह बताया और कहा- 3 साल पहले जब हम दोनों (सुशांत और सूरज) के बीच झगड़े की खबर उड़ी तो सुशांत मेरे पास आए थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि भाई एक फालतू आर्टिकल आया है कि सलमान भाई मुझसे नाराज हैं। क्या तुम इसे क्लियर करने के लिए एक स्टेटमेंट दोगे।

सुशांत संभवत: इसलिए ऐसा करना चाहते थे, क्योंकि उस खबर के मुताबिक उन्होंने मुझसे बदतमीजी की थी। असलियत कुछ और थी। हम लोग एक दोस्त के यहां डिनर पर मिले थे। फनी तस्वीरें खिंचवाई थीं, जिन्हें झगड़े का रंग दे दिया गया।

हम दोनों के पास एक-दूसरे का नंबर था। उन्होंने मुझे अपनी फिल्मों की स्क्रीनिंग में बुलाया था। मैं 'राब्ता' की स्क्रीनिंग में गया भी था। हम लोग पूरे जीवन में चार-पांच बार तो जरूर मिले हैं।हाल के दिनों में मैं उनके टच में नहीं था। वह इसलिए कि हम दोनों का नाता बहुत गहरा नहीं था। बस एक ही इंडस्ट्री से होने के नाते एक-दूसरे को जानते थे।

फिर बार-बार क्यों विवादों में फंसते रहते हैं?

इसके जवाब में सूरज कहते हैं - जब आप सलमान खान द्वारा लॉन्च किए जाते हैं और नेपोटिज्म की डिबेट चल रही हो तो ऐसा होना लाजमी है। हालांकि, अगर नेपोटिज्म से ही सब कुछ होता रहता तो मैं दसियों फिल्म कर चुका होता। नेपोटिज्म का मेरे मुकाम से कोई नाता नहीं है।

मैंने साल 2010 में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काफी कम उम्र से काम शुरू कर दिया था। वह फिल्म 'गुजारिश' थी। उसके दो साल बाद मैंने 'एक था टाइगर' की थी। वहां मैं सलमान सर से मिला था और उन्होंने मुझसे कहा था कि अगर वे फिल्म बनाएंगे तो मुझे लॉन्च करेंगे। क्योंकि, उन्हें मुझमें पोटेंशियल दिखा था।उन्होंने मुझसे यह भी कहा था कि अगर मुझे एक्टर बनना है तो काफी मेहनत करनी होगी। ऐसा नहीं हो सकता कि आप किसी दिन उठे, आए और हीरो बन गए।

उसके बाद भी मेरी अपनी मेहनत रही। मैंने भी 'काई पो छे' के लिए ऑडिशन दिया था और रिजेक्ट हुआ था। उसके बाद मैंने खुद पर काम किया। उसके 2 साल बाद मुझे 'हीरो' मिली। मेरी मां 60 साल की हैं और 30 सालों से इंडस्ट्री में हैं। वे आज भी फिल्मों के लिए ऑडिशन देती हैं। इसलिए यह मिथ है कि स्टार किड्स को ऑडिशन नहीं देना पड़ता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Suraj Pancholi's name dragged in Sushant Singh Rajput suicide case, he and his father Aditya Pancholi clarified


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gv1IoR

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot