यदि आपने पैन कार्ड के लिए आवेदन कर दिया और अब तक आपको इंतजार है तो आप इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं। यह प्रक्रिया आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के दो तरीके हैं जो यहां पर आपको हम बताएंगे।
1.एकनॉलेजमेंट नंबर से पैन कार्ड स्टेटस चेक करना
- सबसे पहले https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html इस लिंक पर विजिट करें।
- इस पेज के खुलने पर उसमें अप्लीकेशन टाइप वाले विकल्प पर PAN-New/Change Request का ऑप्शन चुनें।
- इसके बाद अपना 15 अंकों का एकनॉलेजमेंट नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके तुरंत बाद आपके पैन कार्ड का स्टेटस आ जाएगा।
2. नाम और जन्मतिथि के आधार पर स्टेटस चेक करना
- सबसे पहले https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html लिंक पर जाएं।
- पैन के अप्लीकेशन में दिया अपना नाम दर्ज करें (जिसमें पहला नाम, मध्य नाम और आखिरी नाम डालें)।
- इसके बाद अपनी जन्मतिथि दर्ज करें या फिर कंपनी से जुड़ने की तारीख दर्ज करें। सबमिट बटन पर क्लिक करें और इस तरह से आपके पैन का स्टेटस आ जाएगा।
No comments:
Post a Comment