सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर नए और गंभीर आरोप लगाए हैं। पिंकविला से बातचीत में उन्होंने रिया पर सुशांत का इस्तेमाल करने के आरोप लगाते हुए कई बातें कही।
रिया ने की प्लानिंग
विकास ने कहा, 'रिया ने प्लानिंग करके सुशांत को कमजोर करने के लिए काम किया। पहले उन्होंने सुशांत और उनके पिता के बीच संपर्क को खत्म किया। फिर उन्होंने घर बदलकर पूरा मैनेजमेंट स्टाफ बदल दिया। इसके बाद सारे बैंक अकाउंट पर कब्जा कर लिया।'
विकास ने आगे कहा, 'यह सब करने के बाद रिया ने सुशांत की मेंटल हेल्थ को निशाना बनाया। चौथी स्टेप तब शुरू हुई जब सुशांत दवाइयां लेने लगे। परिवार को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि वो कौन सी दवाइयां खा रहे हैं, किस डॉक्टर से सलाह के बाद रिया ने यह दवाइयां दीं। कुल मिलाकर रिया ने पूरी वैसी परिस्थितियां बना दीं जिससे वह ये साबित कर सकें कि दिक्कत सुशांत में ही है।'
ऑर्गनिक फार्मिंग करना चाहते थे सुशांत
विकास आगे बोले, 'इसके बाद रिया सुशांत के साथ प्रोड्यूसर्स की मीटिंग में बैठने लगीं, उन्होंने सुशांत के साथ फिल्म में रोल देने का दबाव बनाना शुरू किया। सुशांत ने उनसे आखिरकार कह दिया कि वह फिल्में छोड़कर ऑर्गनिक फार्मिंग करना चाहते हैं। इसके बाद रिया को लगा कि सुशांत उनके किसी काम के नहीं हैं तो वो उन्हें छोड़कर चली गईं। वो सारे मेडिकल रिकॉर्ड भी साथ ले गईं और सुशांत को यह धमकी दी कि वह यह सारी रिपोर्ट्स सार्वजनिक कर देंगी। उन्होंने सुशांत का फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया। इससे सुशांत और ज्यादा चिंतित हो उठे।'
सुशांत के पिता केके सिंह ने पिछले हफ्ते रिया सहित उनके माता-पिता और भाई पर धोखाधड़ी और सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। सुशांत 14 जून को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत मिले थे। मामले की जांच मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस कर रही है और इसमें रोज नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment