सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है। इसे लेकर रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे का रिएक्शन सामने आया है। उनकी मानें तो यह केस बिहार सरकार के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। ऐसे में इसे सीबीआई को सौंपे जाने का कोई कानूनी महत्व नहीं है। उन्होंने भड़कते हुए कहा कि बिहार सरकार को जब लगा कि उनके पास इसे केस की जांच का अधिकार नहीं है तो उन्होंने यह गलत तरीका निकाला है।
मानशिंदे ने दिया रिया की पिटीशन का हवाला
मानशिंदे ने अपने बयान में कहा, "रिया की ओर से एक पिटीशन सुप्रीम कोर्ट में लगी हुई है। इसके मुताबिक बिहार पुलिस को मामले की जांच का अधिकार नहीं है। ऐसे मामला सीबीआई को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता, जिसमें बिहार सरकार को शामिल होने का कोई अधिकार नहीं है। ज्यादा से ज्यादा यह एक जीरो एफआईआर होगी, जो मुंबई पुलिस को ट्रांसफर कर दी जाएगी।
ऐसे केस को सीबीआई को ट्रांसफर करने का कोई कानूनी महत्व नहीं है, जो उनके अधिकार क्षेत्र का है ही नहीं। जब यह महसूस हुआ कि यह केस बिहार के अधिकार क्षेत्र में नहीं है, तो यह गलत तरीका अपनाया गया है। ऐसा करके आप हमारे देश के संघीय ढांचे में बैक डोर से हस्तक्षेप कर रहे हैं।"
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दी नीतीश कुमार को बधाई
बीजेपी से राज्यसभा सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुब्रह्मण्यम स्वामी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "बधाई हो नीतीश। आप अपने शब्दों पर कायम रहे। अब आपसे आग्रह है कि आप इस पर सहमत हों। कुछ भी हो जाए, लेकिन सीबीआई जांच अनिवार्य और जरूरी हो जाए।"
##स्वामी लंबे समय से मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने एडवोकेट ईशकरण सिंह भंडारी को तथ्यों की जांच में लगाया हुआ है। एक्ट्रेस कंगना रनोट ने भी सुशांत मामले में सीबीआई जांच का स्वागत किया है। उनकी टीम ने ट्विटर हैंडल से लिखा है, "जब मानवता जीतती है, तो एक देश जीतता है। लोगों की जीत होती है।"
##सुशांत के पिता की अपील पर नीतीश ने की सिफारिश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की कि वे सुशांत का मामला सीबीआई को देने की सिफारिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "परिवार की सहमति के बाद ही यह फैसला लिया जाना था। हमने पहले ही कहा था कि परिवार अगर मांग करेगा तो हम उस पर काम करेंगे। आज सुशांत के पिता ने हमसे मांग की। आज ही हम सिफारिश भेज देंगे। प्रक्रिया शुरू हो गई है।' सुशांत के पिता केके सिंह ने नीतीश से बात की थी। इस दौरान उन्होंने सीबीआई जांच के आदेश जारी करने की अपील की थी।
सुशांत के फैमिली वकील विकास सिंह का रिएक्शन
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में विकास सिंह ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि कोई भी राज्य सरकार एक जांच अधिकारी को क्वारैंटाइन करती होगी। एक पुलिस अधिकारी (पटना एसपी विनय तिवारी) को क्वारैंटाइन करने का मतलब साफ है कि वे पटना पुलिस को जांच से रोकने के लिए बाधाएं डाल रहे हैं।
विकास ने आगे कहा, "दरअसल मुंबई पुलिस समय इसलिए बर्बाद कर रही है ताकि सुबूत मिटाए जा सकें। इसलिए हमने फैसला किया है कि यह मामला सीबीआई को सौंप देना चाहिए। सीएम नीतीश कुमार ने भी पहले ही वादा किया था अगर सुशांत के पिता चाहेंगे तो यह केस सीबीआई को सौंप दिया जाएगा।"
##सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment