Latest Breaking News Read breaking stories and opinion articles, Full-2-knowledge And , TODAY TRENDING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 4 August 2020

'सुशांत की लाइफ में रिया के आने के बाद चीजें बदल गईं, उन्हें दोस्तों के साथ टच में रहने की भी आजादी नहीं थी'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आए दिन नए मोड़ आ रहे हैं। इस बीच खुद को सुशांत की करीबी दोस्त बताने वाली टीवी एक्ट्रेस क्रिस्न बरेट्टो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट में उन्होंने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर निशाना साधा और साथ ही कई बातें भी शेयर कीं।

रिया से जुड़ने के बाद बदले सुशांत

क्रिस्न ने लिखा, 'जबसे सुशांत ने इस महिला को डेट करना शुरू किया तब से उन्हें हम दोस्तों में से किसी के साथ टच में रहने की आजादी नहीं थी। उनके फोन नंबर बदल गए थे। हमने उनसे संपर्क करने की बहुत कोशिश की लेकिन नहीं कर पाए।' क्रिस्न ने कहा कि सुशांत से उनकी अंतिम मुलाकात 5 अप्रैल, 2019 को हुई थी।

क्रिस्न आगे लिखती हैं, 'सुशांत, उनकी बहन (प्रियंका सिंह), उनके जीजा जी और मैं-हम सबने उनके पाली हिल वाले घर पर बहुत ही अच्छा समय बिताया था। हमने काम और जिंदगी पर बातें की थी।'

टच में नहीं रहे सुशांत

'सुशांत और मेरे कुछ कॉमन फ्रेंड्स थे जिनके साथ हमने जल्द मिलने का प्लान बनाने की बात भी की थी। लेकिन परिस्थितियां तेजी से बदल गईं और सुशांत टच में नहीं रहे। हमने सोचा कि सुशांत अभी प्यार में पड़े हैं और वह हनीमून फेज से गुजर रहे हैं लेकिन कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। मैंने भी सुशांत से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बाकी दोस्तों में से किसी के पास उनका नंबर नहीं मिला। मैंने इसी साल मार्च में उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज भी किया था लेकिन उनका कोई रिप्लाई नहीं आया।'

'सुशांत सुसाइड नहीं कर सकते'

24 साल की क्रिस्न ने आगे रिया के बारे में लिखा, 'मैं उनसे कभी नहीं मिली। मैं सोच नहीं सकती कि सुशांत जिसने हमें बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए मोटिवेट किया-वो ऐसा कर सकता है। वह बहुत खुश रहा करते थे। चीजें तब बदल गईं जब रिया उनकी लाइफ में आईं और दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया।'

'मैं जानती हूं कि कुछ लोग इसलिए मुंह नहीं खोल रहे क्योंकि उन्हें लग रहा कि उनका करियर बर्बाद हो जाएगा और जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी। जब मैंने अपनी बात सबके सामने रखी तो मुझे भी मुझे लोगों के कॉल आए। मैं भी डरी हुई हूं। अगर सुशांत के साथ यह सब हो सकता है तो किसी के साथ भी कुछ भी हो सकता है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Krissann Barretto on good friend Sushant Singh Rajput’s demise: Things changed when Rhea came in his life


from Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot