कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने को बुधवार (5 अगस्त) को एक साल पूरे हो गए। इस मौके पर फिल्मकार दिव्यांश पंडित शॉर्ट फिल्म 'कश्मीरियत' के जरिए कश्मीर के हालात दिखाने वाले हैं। इसमें जरीना वहाब मुख्य रोल में होंगी। फिल्म के पोस्टर में जरीना वहाब परंपरागत कश्मीरी पोशाक में नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर परेशानी साफ झलक रही है।
इस शॉर्ट फिल्म को लेकर जरीना वहाब ने कहा- 'कई भूमिकाओं को निभाने के बावजूद निश्चित रूप से 'कश्मीरियत' की कहानी बेहद भावनात्मक लगी। इस फिल्म की कहानी एक मां-बेटे के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म के निर्देशक दिव्यांश पंडित एक कश्मीरी होने के नाते कहानी के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े हैं।'
कश्मीर और सेना की गलत छवि बताई गई
फिल्म के लेखक और डायरेक्टर दिव्यांश ने कहा- 'एक कश्मीरी होने के नाते मैं हमेशा से इसकी कहानी बताना चाहता था। आखिरकार इसे अपने माध्यम से बता रहा हूं। एक खास एजेंडे और मीडिया के एक प्रमुख वर्ग के जरिए संचालित होने वाली आवाजों ने हमेशा कश्मीर, उसके लोगों और भारतीय सेना की एक नकारात्मक छवि बनाई है, जो कि पूरी तरह से बकवास है।'
हम फिल्म में बता रहे कश्मीर का दूसरा पक्ष
उन्होंने आगे बताया- 'हमारी लघु फिल्म में हमने दिखाया है कि घाटी में जो माहौल है, वो वास्तव में योजनाबद्ध तरीके से बनाया गया है। कश्मीर एक अत्यंत जटिल विषय है। चूंकि दुनिया को इसका केवल एक पक्ष दिखाया गया है, लिहाजा मैंने अपनी फिल्म के जरिए कश्मीर का वो दूसरा पक्ष भी दिखाने की कोशिश की है, जिसे मुख्यधारा में कभी चित्रित नहीं किया गया है।'
##'मां और बेटे की इस कहानी के जरिए दर्शक घाटी की अधिकांश परतें देखेंगे। इस फिल्म में जरीना के साथ नवीन पंडित, अंशुल त्रिवेदी, अभय भार्गव और रोहित सागर गिरधर भी हैं। आशुतोष पंडित द्वारा निर्मित यह फिल्म 12 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज होगी।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment