HomeDainik BhaskarTRENDINGएक्ट्रेस का दावा- सुशांत अपनी बहन प्रियंका से नाराज थे, अभिनेता की बहन श्वेता ने वीडियो शेयर कर लिखा- वे उनके सबसे ज्यादा करीब थे
एक्ट्रेस का दावा- सुशांत अपनी बहन प्रियंका से नाराज थे, अभिनेता की बहन श्वेता ने वीडियो शेयर कर लिखा- वे उनके सबसे ज्यादा करीब थे
सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। पिछले दिनों अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने वॉट्सऐप चैट जारी कर आरोप लगाया था कि सुशांत अपनी बहन प्रियंका से नाराज थे। उन्होंने उन्हें पूरी तरह दुष्ट बताया था। अब इस पर यूएस में रहने वाली सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने दो वीडियो जारी किए हैं, जिनमें सुशांत प्रियंका को अपने सबसे करीब बता रहे हैं।
वीडियो सुशांत के एक इंटरव्यू के हैं, जो उन्होंने फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा को दिया था। वीडियो में जब उनसे पूछा गया कि वे किसके सबसे ज्यादा करीब हैं तो उन्होंने प्रियंका का नाम लिया और बताया था कि उनके साथ का उनका रिश्ता पवित्र रिश्ता है। श्वेता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "उसने स्वीकार किया कि वह अपनी बहन प्रियंका (सोनू दी) के सबसे करीब था, क्योंकि वह उसे समझती थी।"
शनिवार को रिया ने जारी किए थे वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट
रिया ने अपनी लीगल टीम की मदद से वॉट्सऐप चैट के स्क्रीन शॉट शेयर किए थे। इनमें सुशांत रिया से अपनी बहन प्रियंका के बारे में बातें का रहे थे। हालांकि, तारीख, महीना और साल स्पष्ट नहीं है। सुशांत एक के बाद एक अपनी बहन को लेकर कई बातें रिया को बताते हैं।
सुशांत पहले रिया को मैसेज करते हैं और लिखते हैं- 'तुम्हारा परिवार बहुत शानदार है। सर (रिया के पिता) बहुत सही हैं। शौविक सहानुभूति से भरा हुआ है और तुम भी जो कि मेरी हो, इन जरूरी बदलावों के पीछे तुम एक पर्याप्त कारण हो। तुम सभी के आसपास रहना मेरे लिए खुशी की बात होगी। चीयर्स मेरी दोस्त, मेरी रॉकस्टार बनने के लिए। तुम प्लीज मुस्कराती रहो, तुम इसमें बहुत अच्छी लगती हो। मैं अब सोने की कोशिश करता हूं। काश मुझे जमीला जैसा कोई सपना आए। कितना अच्छा होगा ना? टाटा...'सुशांत के मैसेज का जवाब देते हुए रिया लिखती हैं, 'हाहा...सो जाओ मेरे प्यारे लड़के...फ्लाइट लैंड करने के बाद तुम्हें कॉल करूंगी और उम्मीद है तुम चांद पर लैंड करोगे...सो जाओ स्वीट बाबा बॉय'।रिया एक बार फिर से रात को 8 बजे के आसपास मैसेज कर उनका हाल-चाल लेती हैं। इसके जवाब में सुशांत की तरफ से मैसेज आता है, 'अच्छा नहीं है...मेरी बहन अब सिड भाई को विक्टिम कार्ड खेलकर मैनिपुलेट कर रही है, ताकि इस पूरी बात से ध्यान भटका कर (वही बात जिसे मैं और तुम पीछे छोड़ रहे हैं) मुझ पर आ जाए कि मैंने फिजिकली पनीशमेंट उन्हें दी। ये बहुत निराशाजनक बात है।' इसके बाद रिया सुशांत से कहती हैं कि वो उन्हें मीटिंग के बाद कॉल करें।फिर सुशांत एक मैसेज रिया को भेजते हैं जिसमें उन्होंने लिखा है प्रियंका के लिए। सुशांत इसमें लिखते हैं, 'तुम करो इसे, इस गिरी हुई हरकत के लिए, शराब के नशे में छेड़छाड़ में तुम विक्टिम कार्ड का गेम खेलकर उसे कवरअप करने की कोशिश कर रही हो। तो मेरी प्यारी बहन, वहां हमारी मां है और भगवान हैं, जिन्होंने मुझे सिखाया, और तुमने उस सीख के मुताबिक एक अपराध किया है। अगर तुम्हें अपने अहंकार की वजह से कुछ नजर नहीं आ रहा है तो फिर भगवान ही तुम्हारा भला करें क्योंकि मैं नहीं डरता और मैं आगे भी उस काम को जारी रखूंगा जो अब तक किया है। मैं दुनिया में जरूर बदलाव लाता रहूंगा। भगवान और प्रकृति को ही यह फैसला करने दें कि किसका काम सही है।'
(ये मैसेज शायद सुशांत ने अपनी बहन को भेजा था जो उन्होंने रिया को दिखाया)अगला मैसेज जो सुशांत ने लिखा था वो सिड के लिए था। इसमें सुशांत लिखते हैं, 'उन्होंने तुम्हें मेरी आंखों के सामने मारा और वो मेरी बहन ने किया जिसे लोग समझते हैं कि शराब के नशे में किया होगा और तुम उसकी विक्टिम कार्ड वाली बातों को मान भी रहे हो। प्लीज मुझे यह भी बताओ कि तुमने और मैंने ऋषिकेश बस में क्या किया था। तब तो हम दोनों बार-बार शर्मिंदा होंगे, अगर हम बहन के नजरिए से देखें तो। मैं महिलाओं की इज्जत करता हूं पर उन्होंने यह भी सिखाया है कि हमेशा सही का साथ दें और जो बराबर में है उससे डरे नहीं। क्या तुम्हें लगता है कि बहस करने वाली मेरी कोई भी बात एक परेशानी है और उनका काम सही है। भाई मैं सभी रिश्ते छोड़ दूंगा और दुनिया में पॉजिटिव बदलाव लाने के लिए जो कर रहा हूं, उसमें ही लग जाऊंगा। तुम वही करो जो तुम्हें सही लगता हो। मैं समझ लूंगा'।
रिया ने एक अन्य चैट भी जारी की थी, जिसमें सुशांत ने अपनी बहन को दुष्ट बताया था।
इस मैसेज में रिया कहीं जाने की बात कर रही हैं और सुशांत उन्हें अपनी बहन के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने लिखा- 'मैं अपनी बहन को लेकर चिंतित हूं। वह पूरी तरह दुष्ट है।' रिया के जवाब से ऐसा लगता है कि सुशांत और प्रियंका के बीच को इश्यू था। रिया उनसे उसे शॉर्टआउट करने के लिए भी कहती हैं।
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद एक ओर जहां बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मामला गरमा गया है। वहीं इसे लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बॉलीवुड के द...
About Me
Welcome to TODAY TRENDING NEWS , your number one source for all things [product]. We're dedicated to providing you the very best of , with an emphasis on
Founded in [2020] by [SANKET ANAND], TODAY TRENDING NEWS has come a long way from its beginnings in [INDIA]. When [founder name] first started out, [his/her/their] passion for [brand message - e.g. "eco-friendly cleaning products"] drove them to start their own business.
We hope you enjoy our products as much as we enjoy offering them to you. If you have any questions or comments, please don't hesitate to contact us.
Sincerely,
[SANKET ANAND]
No comments:
Post a Comment