Latest Breaking News Read breaking stories and opinion articles, Full-2-knowledge And , TODAY TRENDING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 21 June 2020

अनुष्का शर्मा ने पिता के साथ बातचीत का किस्सा बताया, शादी के फोटो शेयर कर लिखा- सभी लड़कियों को मेरे जैसे पिता मिले

'फादर्स डे' के मौके पर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने रविवार को पिता के साथ अपनी शादी के दो फोटो शेयर किए और एक भावुक पोस्ट लिखते हुए उन्हें इस दिन की बधाई दी। इस मौके पर एक्ट्रेस ने कॉलेज जाते वक्त उनके साथ हुई बातचीत का किस्सा बताते हुए लिखा, कि मैं प्रार्थना करती हूं कि सभी लड़कियों को मेरे जैसे पिता मिले।

अनुष्का ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मेरे पापा और मेरे बीच की एक बातचीत, जब उनकी आर्मी पोस्टिंग बेंगलुरू में थी और वे ऑफिस जाने से पहले प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज के लिए मुझे छोड़ने गए थे। पापा ने कहा- जीवन में हमेशा सही काम करना, फिर चाहे वो कितनी भी कठिन क्यों ना हो। तुम्हें हमेशा खुशी और शांति का अनुभव होगा।'

अनुष्का ने पूछा था- पता कैसे चलेेगा क्या सही- क्या गलत?

आगे अनुष्का ने लिखा, 'फिर मैंने पूछा- लेकिन मुझे ये कैसे पता चलेगा कि जीवन की सभी परिस्थितियों में कौन सी चीज करने के लिए सही है? पापा ने कहा- उसके लिए तुम्हें ज्ञान मांगने के लिए प्रार्थना करना होगी। ज्ञान इसलिए ताकि सही और गलत का अंतर पहचान सको, और हमेशा सही चीज चुनने की शक्ति मिल सके।'

अनुष्का ने सबको वैसा ही ज्ञान मिलने की प्रार्थना की

आगे उन्होंने लिखा, 'मैं प्रार्थना करती हूं कि आप सबको भी वैसा ही ज्ञान मिले, जिसके लिए मैं रोज प्रार्थना करती हूं और मैं प्रार्थना करती हूं कि सभी लड़कियों को आशीर्वाद स्वरूप मेरे जैसे पिता भी मिले।' बता दें कि हर साल जून महीने का तीसरा रविवार इंटरनेशनल फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है।

शेयर किया था 'बुलबुल' का ट्रेलर

इससे दो दिन पहले अनुष्का ने अपनी वॉल परअपने होम प्रोडक्शन में बनीफिल्म 'बुलबुल' का ट्रेलर शेयर किया था। ये फिल्म 24 जून को डिजिटल प्लेटफॉर्मनेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमहोगी। ट्रेलर के साथउन्होंने लिखा था, ‘क्याहो अगर बचपन की सोते वक्त की कहानियां सच हो जाएं? #बुलबुल जल्द आ रही है सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अनुष्का शर्मा के पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा आर्मी में रह चुके हैं और उनकी मां आशिमा शर्मा एक घरेलू महिला हैं।
अनुष्का और विराट कोहली की शादी 11 दिसंबर 2017 को इटली के टस्कनी के फ्लोरेंस शहर में हुई थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3elvs6T

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot