Latest Breaking News Read breaking stories and opinion articles, Full-2-knowledge And , TODAY TRENDING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 21 June 2020

सलमान खान से पहले चंद्रचूर को ऑफर हुई थी 'कुछ कुछ होता है' फिल्म, एक्टर ने बताया करन का ऑफर ठुकराने पर कितना पछतावा हुआ

साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। करन के निर्देशन में बनी पहली फिल्मउस साल की सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्म रही जिसमें शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी के साथ सलमान ने भी कैमियो रोल प्ले किया था। सलमान ने अपने कुछ मिनट के रोल से ही दर्शकों का खूब ध्यान खींचा, मगर ये कम ही लोग जानते है कि सलमान से पहले ये रोल चंद्रचूरसिंह को ऑफर किया गया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था।

फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करने के बाद करन ने साल 1998 में 'कुछ कुछ होता है' फिल्म डायरेक्ट की। ये फिल्म करन का डायरेक्टोरियल डेब्यू था। हाल ही में डीएनए से बातचीत में चंद्रचूरने बताया कि उन्हें करन की फिल्म छोड़ने का काफी पछतावा है। चंद्रचूरने कहा, 'ये फैसला मेरे लिए काफी नुकसानदेह साबित हुआ। इस फिल्म ने कई सालों तक ये कल्ट फिल्म रही है, जो होना होता है वहीं होता है'। ये ऐसा फैसला है जिससे चंद्रचूरने सीख ली थी।

पहले भी तीन एक्टर ने ठुकराया था ऑफर

इससे पहले भी करन जौहर ने जीटीवी के शो के दौरान चंद्रचूरके मना करने की बात शेयर की थी। करनने बताया था कि उनसे पहले भी तीन एक्टर फिल्म करने से इनकार कर चुके थे। चंद्रचूरने बात करने के बाद अगले दिन करन को अपने घर स्क्रीप्ट के बारे में जानकारी देने बुलाया। करन स्क्रिप्ट सुनाने मलाबार से सेवन बंगलो गए मगर चंद्रचूरने स्क्रिप्ट सुनने से पहले ही इनकार कर दिया। टॉक शो में करन ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि अगर उन्हें इनकार करना था तो वो कॉल पर कर देते, मेरे 2 घंटे क्यों बर्बाद किए। गौरतलब है कि एक्टर ने एक लंबे समय बाद आर्या वेब सीरीज से एक्टिंग कमबैक किया है। उनके साथ सुष्मिता सेन लीड रोल में हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Before Salman Khan, Chandrachurna was offered 'Kuch Kuch Hota Hai' movie, the actor told how much he regretted rejecting Karan's offer


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AV7m4n

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot