Latest Breaking News Read breaking stories and opinion articles, Full-2-knowledge And , TODAY TRENDING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 12 June 2020

फर्नीचर बनाया करती थीं वरुण धवन की मां करुणा, जन्मदिन पर एक्टर ने इमोशलनल पोस्ट के साथ दी बधाई

लॉकडाउन के बाद से ही सभी सेलेब्स अपने घरों में हैं ऐसे में वरुण धवन ने इस साल अपनी मां करुणा धवन का जन्मदिन घर पर ही मनाया है। परिवार के साथ केक कटिंग करने के बाद एक्टर ने इमोशनल पोस्ट के जरिए मां को जन्मदिन की बधाई भी दी है।

वरुण ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मां करुणा की गोद में बैठे हुए एक क्यूट तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने मां की सराहना करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मां। सबसे मजबूत इंसान जिसे मैं जानता हूं। फर्नीचर बनाने से लेकर, नर्सरी टीचर होने तक, स्पोर्ट्स प्रैक्टिस के लिए हमे बस में घुमाने से लेकर मेरी पहली एक्टिंग वर्कशॉप ले जाने तक और इससे भी बहुत कुछ, आप सच में इकलौती हैं'। शेयर की गई तस्वीर में वरुण के बड़े भाई रोहित भी नजर आ रहे हैं।

मां करुणा के साथ पिता ने काटा केक

वरुण धवन ने अपनी इंस्टा स्टोरी में बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मां करुणा और पिता डेविड धवन मिलकर केक कटिंग कर रहे हैं। वरुण ने खुद इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है। साथ ही उन्होंने कुछ पोस्ट सेलिब्रेशन सेल्फी भी शेयर की हैं।

मां के साथ सेल्फी लेते वरुण धवन।

शेयर किया 'कूली नं 1' का नया पोस्टर

वरुण धवन जल्द ही सारा अली खान के साथ फिल्म 'कुली नं 1' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को पहले 2 मई को रिलीज किया जाने वाला था मगर लॉकडाउन के चलते अब फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। हाल ही में वरुण ने इस फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें वो मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ कैप्शन में वरुण ने लिखा, हम आएंगे हंसाने, ये वादा रहा।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Varun Dhawan's mother Karuna used to make furniture, the actor congratulated her on the birthday with an emotional post


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YokWVE

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot