Latest Breaking News Read breaking stories and opinion articles, Full-2-knowledge And , TODAY TRENDING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 20 July 2020

विद्युत जामवाल के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि, व्लादिमीर पुतिन और बेयर ग्रिल्‍स के साथ साहसी लोगों की लिस्‍ट में आया नाम

अभिनेता विद्युत जामवाल के नाम सोमवार को एक नई उपलब्धि दर्ज हुई। एक पोर्टल ने उनका नाम '10 पीपल यू डोंट वांट मेस विथ' की लिस्ट में शामिल किया है। इसमें ऐसे साहसी लोगों के नाम शामिल हैं, जिनसे कोई पंगे नहीं लेना चाहेगा। इस लिस्ट में रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और 'मैन वर्सेज वाइल्‍ड' के होस्‍ट बेयर ग्रिल्‍स का नाम भी है।

विद्युत भारत से एकमात्र ऐसे इंसान हैं जिनका नाम इस लिस्ट में है। वे फिल्मों में बॉडी डबल का इस्तेमाल किए बिना खतरनाक से खतरनाक सीन्स और स्टंट्स किए जाने के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मार्शल आर्ट्स में उच्च शिक्षा हासिल किए जाने के लिए मान्यता प्राप्त की है।

पंचिंग और किक से महान मार्शल आर्टिस्ट नहीं बन सकते

विद्युत अक्‍सर इस बात पर जोर देते हैं कि लड़ना सिर्फ मसल्स और ताकत के बारे में नहीं है। विद्युत् ने एक सच्चे मार्शल आर्टिस्ट का अर्थ भी बताया था, जिसके अनुसार 'पंचिंग और किक से कभी भी एक महान मार्शल आर्टिस्ट नहीं बना जा सकता, बल्कि अपने प्रतिद्वंद्वी का संतुलन बिगाड़ने और धैर्य बनाए रखने से बना जा सकता है।'

हाल ही में शुरू किया 'एक्स-रेड बाय विद्युत'

विद्युत ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर 'एक्स-रेड बाय विद्युत' सेंगमेंट को इंट्रोड्यूस किया है, जिसमें एक्शन की दुनिया के लेजेंड्स के जीवन के बारे में बताया जाता है। फिलहाल इस शो में थाईलैंड के मोईथाई कलाकार टोनी जा के बारे में बताया गया है।

##

आगे शो में चाइना के वॉरियर मोंक शिफू शी यन मिंग शाओलिन, फिटनेस विशेषज्ञ विटो पिरबजारी, रियल लाइफ निंजा गीगा उगुरु, दुनिया के सबसे फेमस निंजा हट्सुमी मसाकी, आईस मेन जेडी एंडरसन, इजिप्त के बॉडी बिल्डर मुस्तफा इस्माईल, विश्व के सबसे प्रसिद्ध वेट लिफ्टर मार्टिन लिचिस से भी विद्युत बात करते नजर आएंगे।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विद्युत जामवाल का नाम उन लोगों की लिस्ट में शामिल हुआ है, जिनसे कोई पंगा नहीं लेना चाहेगा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30tujnV

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot