Latest Breaking News Read breaking stories and opinion articles, Full-2-knowledge And , TODAY TRENDING NEWS

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 9 August 2020

पुलिस ने कहा- बादशाह ने 75 लाख देकर सोशल मीडिया पर फेक फॉलोअर-लाइक्स हासिल किए, रैपर ने बयान जारी कर आरोपों को गलत बताया

मुंबई पुलिस ने हाल ही में खुलासा किया था कि रैपर बादशाह ने सोशल मीडिया पर फेक फॉलोअर्स और लाइक बढ़ाने के लिए 75 लाख रुपए दिए हैं। जिसके बाद रैपर ने एक बयान जारी करते हुए अपने ऊपर लगे इन आरोपों को गलत बताते हुए ऐसी किसी गतिविधि में लिप्त होने से इनकार किया है। इस मामले में पुलिस बादशाह के अलावा 20 अन्य बड़े लोगों के खिलाफ भी जांच कर रही है।

बयान जारी करते हुए बादशाह ने कहा, 'समन मिलने के बाद मैंने मुंबई पुलिस से बात की है। मैंने जांच में अधिकारियों का सहयोग किया है, साथ ही अपने पास उपलब्ध सभी जानकारी उन्हें दे दी है। मैंने अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों का स्पष्ट तौर पर खंडन किया है और स्पष्ट किया है कि मैं कभी इस तरह की गतिविधियों में शामिल नहीं रहा हूं और ना ही मैं उसका समर्थन करता हूं।'

आगे उन्होंने लिखा, 'जांच प्रक्रिया कानून के अनुसार चल रही है, और मुझे इस मामले को देख रही संस्थाओं पर पूरा भरोसा है। मैं उन सभी लोगों को शुक्रिया कहना चाहूंगा जिन्होंने अपनी चिंता व्यक्त की है। ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है।'

यू-ट्यूब पर व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड बनाना चाहते थे


इससे पहले मुंबई पुलिस ने बताया था कि बादशाह ने यू ट्यूब पर व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड बनाने के लिए 75 लाख रुपए देकर फेक फॉलोअर्स और लाइक्स हासिल किए थे। वे 24 घंटे में यू-ट्यूब पर अपने म्यूजिक वीडियो को सबसे ज्यादा व्यूज मिलने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहते थे।

भूमि त्रिवेदी की शिकायत से हुआ मामला का खुलासा

फेक फॉलोअर्स मामले का खुलासा तब हुआ जब इंडियन आइडल प्रतिभागी रह चुकी भूमि त्रिवेदी ने अपने नाम से चल रहे एक फर्जी अकाउंट के बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच की और पाया कि कई सेलेब्रिटीज के लाखों फर्जी फॉलोवर्स पीआर एजेंसीज द्वारा वर्चुअल तरीके से तैयार किए गए हैं। जिसके बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए साइबर सेल और क्राइम ब्रांच को जांच का आदेश दिया था।

सैकड़ों सेलेब्रिटीज के अकाउंट की जांच हुई

पुलिस अब तक करीब 170 से अधिक हाई प्रोफाइल बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर चुकी है। इस जांच को लीड कर रहे ज्वाइंट कमिशनर विनय कुमार चौबे ने एक स्टेटमेंट जारी करके बताया था कि हमने जांच की और पाया कि फर्जी फॉलोवर्स बढ़ाने के इस खेल में करीब 54 फर्म्स शामिल हैं।

फ़्रांस की एक कंपनी से भी मांगी गई डिटेल्स

इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने फ्रांस सरकार से भी followerscart.com से जुड़े मुख्य लोगों के बारे में जानकारी मांगी है। इसी कंपनी के सहारे सेलेब्रिटीज फेक फॉलोवर्स खरीदते थे। बता दें कि जिस सेलिब्रिटीज के जितने ज्यादा फॉलोवर्स होते हैं उन्हें पेड एड के लिए उतनी ज्यादा ही रकम मिलती है जिसकी वजह से कई लोग फेक फॉलोवर्स खरीदते हैं। ऐसे फेक फॉलोवर्स को इंस्टाग्राम की भाषा मे 'Bots' कहा जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई पुलिस के मुताबिक बादशाह ने 75 लाख रुपए देकर इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स हासिल किए थे।


from Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot